Sunday 30 June 2013

गूंज

खनक - हेल्लो  हेल्लो  हेल्लो  गूंज !
गूंज  - हेल्लो ,हलके बोल चिल्ला  क्यो  रही है।
खनक  - अप्प्स क्यो बंद कर के बैठी है। कब से एक पिक  भेजना चहा रही हु।
गूंज - युही मूड ऑफ है।
खनक  - मूड रोक्किंग करती हु अप्प्स ओन कर गब्बर की पिक  भेजती हु।
गूंज - आहा सुनते ही  मूड ठीक होगया .... हा हा हा  अभी ओन करती हु।
खनक  -  सेंड किया ,मिला?
गूंज - हा, ही लुक्स सो  फेब! ये पोस्टर कहां से लिया ?
खनक  - इंडिया मॉल से।
गूंज - इंडिया मॉल इस  वैरी कॉस्टली।
खनक  - नही, गब्बर का पोस्टर बस २ हज़ार मै मिला।
गूंज - वऔ , कल मै भी लेके आती हु।
खनक  - कल हा हा ये गब्बर का पोस्टर है बापू का नही जो हर समय एवेलेबल  हो ...... अभी तक तो सब बिक गए होंगे।
गूंज - ये भी है , अपने लिए लिया तो मेरे लिए भी लेलेती हद  करती है ,चल बाये।
खनक  -  अरे मुझे क्या पता था यू आल्सो वांट।
गूंज - स्मार्ट मत बन तुझे मालूम है आज कल यंग इंडिया का एक ही  हीरो है ...... बाय।
खनक  - हेल्लो  हेल्लो

गूंज -उमा उमा
उमा - तमीज़ से रहो माँ हु तुम्हारी कोई फ्रेंड नही जो नाम से बुलाओ। 
गूंज - उफ़  सुबह सुबह  नही वैसे  भी माँ कहा था, न की उमा।
उमा - झूट मत बोलो
गूंज  - आप को लड़ना है?
उमा - लड़ नही रही हु बस समझाना चाह रही हु तमीज़ सीखो।
गूंज  - प्लीज प्रवचन नही।
उमा - तुम्हारी आँख खुलने से पहले सूरज ढल चूका है अगर दादाजी के सोने से पहले कामरे  से निकल ओगी तो बड़ी मेहरबानी होगी।
गूंज  - ओके ............ओके आती  हु।
उमा - थैंक्स !
गूंज  - अब वेलकम कहुगी तब ही जाओगी क्या?
उमा - तुम बत्तमीज़ थी हो और रहोगी।


गूंज - २ हज़ार दीजिये आप से बात करने आयी हू ।
उमा - क्या बत्तमिज़ी है।
गूंज - माँ दूरदर्श के आलावा आज कोई चैनल फ्री नही मिलता है।
दादा - हा हा क्या करेगी?
गूंज - गब्बर का पोस्टर लुंगी।
दादा - पोस्टर वो भी खलनायक का?
गूंज - आज का नायक है शिखर धवन।
दादा - येले तू बेटी है चैनल नही, हक है तेरा.
गूंज -शुक्रिया शुक्रिया अब कहिये दादाजी कैसे है और क्या देख रहे है ?
दादा - ठीक हु और तबाही  देख रहा हु .
गूंज   - बस ठीक क्यों  अच्छे  क्यों नही?
दादा - बस बेटा इतना इन्सान एक पल में तबहा  होगया ... ये सब देख के कैसे  अच्छा हो सकता हु।
गूंज  - आप ये रियल्टी शो देख ही क्यों रहे है।
दादा - क्या  बचपना है इतने लॊग मर गए इतने संघर्ष कर रहे है और तुम इसे रियल्टी शो कह रही हो?
गूंज   - जीहाँ  आप जो देख रहे है वो रियल्टी शो ही है। हर चैनल वाला  सब से पहले का नारा  लगा के पुराने विडियो दिखा रहा है और  हर राजनेता फोटो सैशन केलिए पोहच रहा है। चैनल टी.आर .पी  की होड़ में है और हम मनोरंजन की .....
दादा - गुड खाया कर कितना कडवा बोलती है।
गूंज - हे हे पर सच तो ये ही है।
दादा - बेटा ऐसा नही है
गूंज  - ऐसा  ही है  जब आपदा आती  है तो आर्मी वालो को हीरो बना देते है  दो दिन  गुजरने दीजिये ये घटना भी भूल जायेगे जैसे कारगिल भूल चुके है किसे याद है की कारगिल विजय दिवस जुलाई  में बनाया जाता है।  कितने जवानो ने अपना खून देके विजय दिवस बनाया था।
दादा - हाँ  मुझे याद है
गूंज  - आप की आवाज़ आप के शब्दों का साथ नही दे रही है। सचायी मानिये की हम सब स्वार्थी है। कारगिल के समय सब देश की रक्षा केलिए सीमा पर जाने केलिए उतारू थे, कुछ समय बाद एक  हाइजैक हुआ देशप्रेम सडको पर दिख रहा था हर जना आतंकवादियों को छूड वाने केलिए हाहाकार कर रहा था  और जब तक छुडवा नही दिया किसी ने सास नही ली। देश भक्ति की बाते करना और करने में अंतर होता है। ट्रेन में  आर्मी वाला आजाये  हम मुंह बनाने लगते है की अगये बिना रिजर्वेशन के।  अभी  १ महिना गुजरने दीजिये हम सब भूल जायेगे।
दादा - तुम्हारी पीढ़ी देश भक्ति नही समझेगी।
गूंज - जी अब आपने सही कहा, हम नही सम्झ्सकते आप लोगो की देश भक्ति - जीप से लेके हेलिकॉप्टर  - जुते  से लेके ताबूत तक सब में घोटाला।  दादाजी जब आप लोगो ने देश की सुरक्षा से ज्यादा घोटालो पर तरज़ी दी है तो देशभक्ति कम फिरका परस्ती अधिक दिखती है।

गूंज - सन्नाटे को चीरती हुयी सच्चाई
दादा - हें !
गूंज - कुछ नही रिलैक्स , हम वही है जो हमने देखा और अपने बनाया। मात्र किताबी ज्ञान से चीजों का निर्माण होता है है चरित्र का नही, स्माइल प्लीज।  ये २ हज़ार पीडितो केलिए।
दादा - अरे तू  अपने हीरो का पोस्टर लेले , मैंने तो दिया ही है।
गूंज - हमारे हीरो पर तो करोडो बरसाए जाते है जान पर खेल के देश बचने वालो केलिए ही चंदे मांगे जाते है।

Friday 5 April 2013

जी सॉरी

माँ - क्या कर रही है
शीना -कुछ नहीं मम्मीजी
माँ - तो कभी कुछ कर भी लिया करो, की दिन भर आराम-आराम। हम इस उमर में भी तुम लोगों से ज्यादा काम करते हैं और तुझ से तो ज्यादा ही फिट हूं
शीना - जी मम्मीजी
माँ - जी-जी करना पर गलती से कुछ काम मत कर लेना।
शीना -जी नहीं मम्मीजी खाना बना रही हूं।
माँ- तो झूठ क्यों बोला कि कुछ नहीं कर रहीं हूं , मैं कौन सा रसोई में आ रही थी, जो करना है करो, मेरी बलासे
शीना -जी नहीं मम्मीजी ऐसा नहीं है।
माँ -ऐसा हो या न हो पर तुमने झूठ बोला, पता नहीं आज-कल की लड़कियों को  छुपाने की क्या आदत हो गयी है। हमे तो हिम्मत तक नहीं थी की झूठ बोलने का सोच भी ले और ये मुंह पर झूठ बोल रही है। अपने घर में यही देखा होगा की बड़ों की आंखों में धूल झोंको।
शीना -जी नहीं मम्मीजी ऐसा नहीं है, बस कुछ खास नहीं कर रही थी इसलिए कह दिया कुछ नहीं कर रहीं हूं।
माँ - ये बोलने की जरुरत नहीं है कि तुम खास नहीं कर रही थी । ठीक से पोहा तक तो बनाना आता नहीं, खाना बनायेगी। चलो माँ ने कुछ नहीं सिखाया पर एक साल से मुझसे क्या सीख लिया कुछ नहीं सच्चाई तो यही है तुम कुंद हो ....... अब सांप सूंघ गया क्या ?
शीना - जी नहीं मम्मीजी
माँ - तो बोलती  क्यों नहीं हो, क्या मैं पागल हूं जो हवा में बकती जा रही हूं और तुम्हारे कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है?
शीना -जी नहीं मम्मीजी
माँ -जी नहीं करती रहना पर कुछ करके मत देना ,काहिल कहीं की
शीना -सॉरी मम्मीजी
माँ- हे राम ,उठाले मुझे, बेशर्म सॉरी भी रसोई से बोल रही है ये नहीं यहां आके  माफ़ी मांगे।
शीना - जी नहीं ,आ रही हूं
माँ- कब मेरे मरने के बाद
शीना -जी नहीं आ गई
माँ - बड़ा अहसान किया, रसोई में क्या गिरा के आ गयी?
शीना -जल्दी में गलती से कटोरी गिर गयी।
माँ- हे राम, अपने घर से कुछ लायी नहीं और मेरे घर को नुकसान करने में लगी हुई है। हाथ में  काटे है किया - मनहूस
शीना -सॉरी
माँ- बस यह है गलती करती रहो, घर बर्बाद करती रहो और सॉरी बोलती रहो।
शीना -जी नहीं मम्मीजी
माँ- क्या नहीं, यही सिखाया है तेरे माँ-बाप ने, अब चुप क्यों है तुझ से ही बात कर रही हूं ........... बोल बोलती क्यों नहीं है।
शीना - सॉरी मम्मीजी, ऐसा नहीं है।
माँ -जवाब देती है बत्तमीज़, एक तो गलती करती है ऊपर से ज़बान चलाती है।
शीना - सॉरी मम्मीजी
माँ-यह है आजकल की बहु सॉरी का झुन-झुन बजाती रहेगी और करेंगी अपने मन का ही। पता है बुढ़िया क्या कर लेगी......... अब कौन मर गया जो रो रही हो। बात करना दूभर हो गया है। बोलों नहीं की  रोना शुरू। ये सीरियल नहीं है ,ये  नौटंकिया तुम्हारे घर में होती होंगी यहाँ ये सब नहीं चलेगा न हमने कभी  कि है ,न ही ये गवारपना झेंलूगी।
शीना -सॉरी मम्मीजी
माँ- रोना बंद करो वर्ना फिर बीमार हो जाओगी, पता नहीं क्या क्या बीमारी लेके आयी हो? प्रहलाद के कारन ले आयी तुझे वर्ना। तुझ जैसी बीमार को तो घर में भी घुसने नहीं देती।
शीना - जी मम्मीजी
माँ - ये जी का ढोंग कही और करना मैंने दुनिया देखी है, चल यह बता तुझमें कोई एक भी गुंण  है। बोल न, शक्ल न अक्ल आता-जाता तुझे कुछ नहीं बस आराम कर वालो और घर फुक्वालो, बोल गलत हूं क्या?
शीना -जी नहीं
माँ -कैसे गर्व से कह रही है नहीं, बत्तमीज़ चुप रहना सिख और सुन मुझे तेरे हा या न की जरुरत नहीं है समझी यह शहर का रौब किसी और को दिखाना, मैं टीचर रह चुकी हू।
शीना -सॉरी मम्मीजी
माँ- अभी कहा चुप रहना सीख,पर मजाल है जो चुप हो जाये, अरे बत्तमीज़ बड़ों से जबान लड़ाने से कोई मॉडर्न नहीं हो जाता समझी, यह जलने की बदबूं कहां से आ रही है?
शीना - जी रसोई
माँ - हे राम, यहाँ ख़ड़ी है। असल में काम में तो मन लगता नहीं है। अब जा गैस बंद कर की  घर फूक के ही तसल्ली मिलेगी। क्या बहू मिली है, किस्मत ही खराब है।

माँ - मोटर साईकिल की आवाज़ आ गई, लड़का थक के आ रहा है। आते ही कान  भरने मत लगना, सांस लेने देना।

प्रहलाद - राम-राम अम्मा
माँ -जीता रह, बैठ थक गया होगा
प्रहलाद- कुछ जल रहा है?
माँ - बहु कुछ बना रही होगी।
प्रहलाद- शीना सब ठीक?
शीना - जी हां, बस आयी
माँ - आने को कोई नहीं कह रहा है। प्रहलाद जानने  का इच्छुक है की आज क्या जला खिला रही हो।
शीना - यह रही गरमा-गर्म चाय और मैगी - मम्मीजी आप के लिए और इनके लिये।
माँ - तुम दोनों खाओ ,मैं नहीं खाती ये सांप बिच्छु।
प्रहलाद - शीना माँ  यह नहीं खाती है।
माँ - बताया तो था, ध्यान से उतर गया होगा या फिर ध्यान ही नहीं दिया होगा।
शीना - जी नहीं मम्मीजी वाह असल में पोहा बना रही थी पर वो कड़ाई में लग गया, तो जल्दी में ये बना लिया।
माँ - पोहा जैसी चीज़ कैसे जल गयी?
शीना - जी वो जब आपसे गपशप कर रही थी तब ध्यान से उतर गया।
माँ - वहीं तो कहती हूं घर पर ध्यान रखा करो और तुम गपशप नहीं कर रही थी तुम बत्तमिज़ी कर रही थी। अब ऐसे मत देखो जैसे में झूठ बोल रही हूं मुझे कोई डर नहीं है।
प्रहलाद - माँ आपको डरने की जरुरत भी नहीं है, शीना जो चाहो करो पर माँ से बत्तमिजी करना छोड़दो, यह तुम्हारे लिए और अपने रिश्ते के लिए सही होगा।
शीना - जी सॉरी मम्मीजी

घर और बाहर के लिए कानून बना है और बनते रहेंगे पर वास्तविकता में हम नारी को उसका हक देने के लिए मानसिक तौर पर तैयार है?

Tuesday 12 March 2013

संवेदनहीन

निधि - उफ़ एक तो बजट जलाने वाला आ गया पर से इस बार गर्मी भी जल्दी आ गयी। बिना ए.सी. के मरो!
विशाल - इन्डियन एलिज़ाबेथ पर देखो ए.सी. लगा हुआ भी है और चल भी रहा है।
निधि -बस तुम चुप ही करो आधे कमरों में  तो ए.सी. नहीं है।
विशाल - हाय क्या गरीबी है , बेचारी मेरी बीवी।
निधि - सच ही  है, कि काश थोड़े और गरीब ही होते, सरकर भी तो सारी  सुविधा ज्यादा  गरीबों को ही  देती है। हमें तो बस टैक्स भरने के लिए और अपने अरमाननों का गला घोटने के लिए रखा हुआ है। 
विशाल - टैक्स अपने घर से नहीं देती हो, जो कमाते हैं उसमें से छोटा सा हिस्सा ही देते हैं
निधि - हां पता है पर सब नहीं देते है, सिर्फ कुछ डरपोक और मूर्ख लॊग तुम जैसे।
विशाल -डरपोक और मूर्ख नहीं, इसे शराफत कहते हैं
निधि -शराफत की होलसेल एजेंसी इसी इन्सान के पास ही हैं। मारो भूख हम सबको, जैसे अभी तक मारते आ हो।
विशाल - शांत क्यों मुहल्ला सर पर  उठा रही हो, बेवजह ..
निधि -बात की नहीं कि चिल्लाकर  चुप करा दो
विशाल - दिख रहा है, कौन चिल्ला रहा है, कौन चुप हो रहा है।
निधि -क्या दिख रहा है, बोलो-बोलो क्या दिख रहा है।
विशाल -कुछ नही
निधि -कुछ नही कैसे बोलो इसे चुप रहके मुझे झूठा साबित नहीं कर सकते
विशाल -अर यु ओके ?
निधि -अर यु ओके का किया मतलब है। बोलो पागल हूं मैं ?
विशाल -हे भगवन .......... बचा
निधि -कोई तुम्हे बचाने नहीं आयेगा,  चाय पीते हैं और लडाई जारी रखते है।  प्रतिभा चाय बनाना,  साहब और मेरे लिए
प्रतिभा - जी
विशाल -उसे भी देदो
निधि -किसे क्या दे दूं?
विशाल -प्रतिभा को भी चाय दे दो
निधि -मेरे लावा दुनिया की फिकर है,  वैसे हम नहीं ह हमें पिला रही है।
प्रतिभा - आंटीजी  चाय
निधि - अच्छी है,  सब्जी कट गयी ?
प्रतिभा - जी
निधि -ठीक है चावल बीन दे।
प्रतिभा - जी
निधि -अच्छा  सुन इधर आ
प्रतिभा -जी
निधि -इस बार का बजट तो बड़ा अच्छा  आया है तुम लोगों के लिए।
प्रतिभा - जी
निधि - चलो अच्छा है, सरकार ने तुम लोगों की फिकर तो की
प्रतिभा -जी
निधि -तुझे पता है तू अब विदेश से १ लाख का सोना बिना टैक्स के ला सकती है।
प्रतिभा - जी
निधि - मैं बड़ी खुश हूं अब धीरे धीरे सोना लेती रह बेटी की शादी में  काम  आयेगा।
प्रतिभा -जी
निधि -तेरी बेटी गूंगी है ना?
प्रतिभा - जी
निधि - क्या नाम है उसका ?
प्रतिभा - जनता
निधि - हा जनता, उसके लिए दहेज़ जमा कर ले, बड़ा अच्छा  मौका है।
प्रतिभा - जी
विशाल - प्रतिभा दहेज़ का दिमाग में भी मत लाना उसे पढ़ा स्वावलम्बी बनाओ
प्रतिभा - जी
निधि- इन्हें समाज का कुछ अता-पता नहीं तू मेरी सुन।
प्रतिभा - जी
निधि - बहुत बातें हो गयी,  जा चावल बीन। बस बातें करा लो
प्रतिभा - जी
निधि - सुन इधर आ
प्रतिभा - जी
निधि - तूने अभी तक मकान भी नही लिया ना?
प्रतिभा - जी
निधि - तुम लोग भी बचाना नहीं जानते हो
प्रतिभा - जी
निधि - अब सरकार ने तुम लोगों के लिए सुविधा कर दी है २५ लाख तक पर  फायदा है।  हम तो वो भी नहीं ले सकते क्योंकि ये फायदा केवल पहले मकान पर ही है।
प्रतिभा - जी
निधि- चाय ठंडी हो गई फिर बना
प्रतिभा - जी
विशाल- निधि! प्रतिभा कितने घरों में काम करती है ?
निधि  -
विशाल - उधर भी ३ हजार मिलते है
निधि  - हां
विशाल - तुम उसे ६ हज़ार कमाने वाली को   बचत का ज्ञान दे रही हो , थोडा तो संवेदनशील बनो।
निधि - तुम नहीं जानते ये लोगों के पास बहुत होता है और टैक्स भी नहीं देते हैं...
विशाल - साल का ये ७२ हजार कमा रही है, टेक्स बनता भी नही है।
प्रतिभा - चाय
निधि - देख साहब क्या बात कर रहे है, तू खुश है ना ? तू मकान खरीदना चाहती है ना?
प्रतिभा - जी
निधि - सुनिए जी कह रही है। अरे दिमाग से उतर गया अभी स्कूल खुलेगा तो भविष्य के लिए विदेशी जूते लेना, वो भी सस्ते हो गए है।
प्रतिभा - जी
निधि- प्रतिभा तू मेरे लिए बेटी जैसी है, किसी भी चीज़ की जरुरत हो , बोल देना।
प्रतिभा - एक एहसान चाहिए था
निधि - बोल
प्रतिभा - जी भविष्य को एक इंजेक्शन लगवाना था थोडा कमजोर है इसलिए ५०० रूपये उधार चाहिए थे।
निधि - अरे पगली कमज़ोर है तो नीबू पानी पिला डॉक्टर तो लूटते है।
प्रतिभा - जी,  असल में भविष्य कुपोषण का शिकार है इसलिए
निधि -जाओ चावल बीनो , बस दिन भर बातें करवा लो। 
प्रतिभा - जी
विशाल - (जनता) बेटी  गूंगी,  बेटा (भविष्य) कुपोषण का शिकार उस पर निधि  (सरकार)
निधि - क्याड़बड़ा रहे हो
विशाल -जय हिन्द

Tuesday 15 January 2013

कुम्भ से कैनेडा.........

बच्चा चाय बना देना
प्रगति - नही बनाऊंगी, मै आपका बच्चा नहीं हूं? मै आप की कोई नहीं हूं ?
तू तो मेरी लाडो है, मेरा बेटा है...
प्रगति - नहीं.. नहीं आप सिर्फ ऐसा कहते हैं, दिल से नहीं मानते। ऐसा होता तो आप गर्व से कहते तूं मेरी बेटी  है। मै भी 30 साल की हो गयी हूं, कब तक सौतेला व्यवहार करते रहेंगे...
लाडो किया हो गया, क्यों गुस्सा हो रही हो, दो पल बैठ... फिर लड़ना आराम से।
प्रगति -  नहीं बैठूंगी, जब तक आप ये नहीं कहते मैं आपकी बेटी हूं, गर्व है...
लाडो अब मुझे इस बात का भी प्रमाण देना पड़ेगा की मैं तुझसे कितना प्यार करता हूं कितना गर्व करता हूं। लाडो रो मत... क्या हुआ मेरे बच्चे क्या हुआ कोई समस्या है तो बोलो.... लाडो रो मत्त घर में कुछ हुआ ?
प्रगति - नहीं, मुझे आप से लड़ना है...
लड ले... इस में रोने की क्या बात है... तुझे तो आदत है लड़ने की, मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा था कि एक हफ्ता से आई हुई है और लड़ नही रही है।
प्रगति - पापा कभी नही लडूंगी मेरे संग चलिये ना...
लाडो -   आऊँगा...
प्रगति - नहीं ... अभी चलिये और हमारे संग रहिये...
नहीं प्रगति, मैं यहां आराम से हूं
प्रगति - तो वहा कौनसी तकलीफ है, हमें हर समय आपका ख्याल रहता है, पापा मकान छोटा है पर मकान तो है, पापा हम दोनों मेहनत कर रहें है जल्दी बड़ा घर ले लेंगे।
लाडो ये बात नही है... घर तो घर होता है और मेरी बेटी का तो कैनेडा मै घर है...
प्रगति - तो चलिये ना, पापा माँ के देहांत को 6 महीने हो गये है कब तक अकेले रहेंगे और कैनेडा से इतनी जल्दी -जल्दी आना आसान  नही है इस बार मिक्की को छुटी ही नहीं मिली मिक्की बोल रहा था जॉब छोड़ देता हूं पापा को मनाकर ले आता हूं... मैंने समझाया जॉब मत छोड़ो मुझे छुट्टी मिल रही है.... मैं जाती हूं और पापा को संग लाती हू, पापा चलेंगे ना, अब आप क्यों रो रहे हैं?
कुछ नहीं प्रगति ये तो ख़ुशी के आंसू हैं... लाडो तुमने इतनी चिंता की मेरे लिए बहुत है ये घर नहीं छोड़ सकता.. बड़े अरमानों से बनाया व सजाया था मैंने और तुम्हारी माँ ने इस उम्र में....
प्रगति - मुझे मालूम है आप क्यों नहीं चल रहे हैं मैं बेटी हूं ना अगर बेटा होती तब आप उसके संग रहते
ऐसा कुछ नहीं है....
प्रगति- ऐसा ही है, क्या हमें आप के आशीर्वाद की जरुरत नहीं है...
अच्छा चलता हूं पर.. पर 1 महीने के लिए...
प्रगति - नहीं नहीं नहीं सादा के लिए...
फिर ये  घर ?
प्रगति - बेच देंगे...
नही बेचेंगे नहीं...
प्रगति -  फिर आप 1 महीने बाद ही आ जाएंगे हमें छोड़ के...
नही आऊंगा
प्रगति - अरे पापा आपकी आंखें बता रही हैं, बस अब घर बेचेंगे और कैनेडा चलेंगे, क्या हुआ आप मुस्करा रहें है?
कुछ नहीं लाडो पहले बच्चे चार धाम की यात्रा करते थी अब कैनेडा ले जाते हैं...
प्रगति - आप भी, चार धाम की यात्रा हम सब संग करेंगे। पापा पर मिक्की को एक डर है कही आप केनेडा में नयी मम्मी तो नहीं लाएंगे जो हम मासूम बच्चों से घर का कम कराएगी- हाहा हा हा...

आज के समय में जहां कोई अपने स्वार्थ के बिना किसी से पानी तक नहीं पूछता वहां एक बेटी ने अपने पिता का सारा कम बड़ी निष्ठा से पूर्ण किया और हक़ से घर बिकवा दिया और सारे अकाउंट बंद करवा दिए...

ट्रिंग ट्रिंग - हेलो ब्रिजेश बेटा, कैसे हो ? बच्चे कैसे हैं, मै ठीक हूं, चिंता नहीं करना...
हेलो... जी ब्रिजेश नहीं, एअरपोर्ट से सिक्युरिटी ऑफिसर बोल रहा हूं...
जी क्षमा चाहूंगा मुझे लगा मेरे बेटे का फ़ोन है...
सिक्युरिटी ऑफिसर - कोई बात नहीं जी 15 साल की सर्विस में आदत हो गई है... युवा भागते हुए आते हैं अगर एअरपोर्ट पर सामान छूट जाये,  और अगर बुज़ुर्ग छूट जाये तो कोई नहीं आता... क्योंकि वो छूटते नहीं छोड़े जाते हैं...
जी साहब
सिक्युरिटी ऑफिसर - कोई नही अंकल इनका भी बुढ़ापा आयेगा...
ऐसा न कहिये बच्चे ही हैं हमारे...
सिक्युरिटी ऑफिसर - तड़पो... कुछ नहीं हो सकता - आप किसी आशीष विद्यार्थी को जानते हैं...
जी साहब आशीष विद्यार्थी जी मेरे मित्र हैं, बड़े भाई समान हैं, कल रात अपनी बेटी के संग कैनेडा गए हैं...
सिक्युरिटी ऑफिसर - अंकलजी कहीं नहीं गये हमारे पास बेठे हैं न टिकेट है न पासपोर्ट... बोल रहे हैं बेटी ने टैक्सी में  पासपोर्ट अपने पास रख लिया था। उतर के ट्रोली लेने गयी, अभी हमने अंदर चेक कराया है बिटियारानी तो 1 बजे की फ्लाइट से उड़ गयी....
साहब आप उन्हें 1 घंटा अपने पास ही रखिये और कही मत जाने दीजियेगा मैं बस अभी निकल के आता हूं
(एक घंटे बाद ..... एअरपोर्ट पर)
सिक्युरिटी ऑफिसर कहां मिलेंगे
सिक्युरिटी ऑफिसर- कहिये मैं ही हूं...
साहब मेरे मित्र आशीष विद्यार्थी जी को घर ले जाना है...
सिक्युरिटी ऑफिसर - चलिए, आप लोग इतने तजुर्बेदार हैं फिर ऐसे कैसे बच्चों से फंस जाते हैं...
साहब बच्चे होते हैं न इसलिए...
विद्यार्थी जी नमस्कार, चले घर हम आप को कही नही जाने देंगे...
आशीष विधियार्थी- मेरा घर भी नही है...
भाई साहब मुस्कराइए अब हम दोनों पड़ोसी संग रहेंगे और शेरो-शायरी करेंगे हा हा...
आशीष विधियार्थी- प्रगति ने ऐसा क्यों किया...
प्रगति ही की है हमारा लड़का हमें कुम्भ छोड़ के आया था और आप की बेटी एअरपोर्ट....