Friday, 5 November 2010

दिवाली

विद्या का प्रसार है दिवाली
धन की वर्षा है दिवाली
बुद्धि का प्रतिक है दिवाली
सच्चाई का नाम है दिवाली
खुशियों का आगमन है दिवाली
कल्पनाओ की उड़ान है
दिवाली
इच्छाओ का आकलन है दिवाली
क्षमताओ का विश्लेषण है
दिवाली

उम्मीदों की किरण है
दिवाली
बड़ो का आशीर्वाद है दिवाली
बच्चो की फुलझड़ी है दिवाली
बदमाशी का मैदान है दिवाली।।
दीपो की रौशनी है दिवाली
रंगोली का आकर्षण है दिवाली
बताशो की मिठास है दिवाली
अपनों का मिलन है दिवाली।।

1 comment: