Saturday 29 August 2009

देशद्रोही - किसान

आदरणीय छत्रपती शिवाजी महाराज
मै किसान पुत्र आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ।
बड़े लोग कहते हैं आप मराठा राजा थे, पर मेरे लिए तो आप है इसलिए ये पत्र आपको लिख रहा हूँ।
महाराज आशा नही पूर्ण विश्वास है की आप मेरी अर्ज सुनेंगे व उसे पूर्ण करेंगे।
महारज इस साल भी बारिश कम हुयी है, पिछले १ साल मे तक़रीबन २ लाख किसान कृषि प्रधान देश मे प्राण गवा चुके हैं।
महराज आप की मूर्ति विश्व भर मे स्थापित हो, ये मैं चाहता हूँ, पर इश्वर से प्रार्थना नहीं कर सकता क्योंकि मैं स्वार्थी हूँ मुझे सिर्फ रोटी दिखती है, ईश्वर से मांगने के लिए।
मैं राष्ट्र सम्मान के बारे में नही सोच पता हूँ क्योंकि मेरी सोच बड़ी संकुचित है। मैं जानता हूँ की आप का स्मारक ५०० करोड में बनेगा तो विश्व गर्व करेगा कि किस प्रकार हमने मंदी के समय कितने महत्वपूर्ण कार्य को केवल सोचा ही नही बल्कि उसके लिए कदम भी उठाये वह भी बिना किसी लोभ के पर मैं सिर्फ अपने घर के लिए ३ रोटी ही सोच पता हूँ। ३०९ फीट मूर्ति की जगह सिर्फ अपनी जमीन का सोचता हूँ वो भी वह जमीन जो आंसू और क़र्ज़ में डूब चुकी है ।

इसलिए आप से नम्र निवेदन है कि आप मुझे प्राणदंड दे दीजिए, मैं पापी हूँ, मुझे क्षमा मत कीजियेगा ।


देशद्रोही
किसान

Sunday 2 August 2009

आजादी

8 साढ़े 8 का समय है। मां चूल्हे बैठी पत्थर उबाल रही है। जिससे बच्चे फरेब खाकर सो जाएं। मेरी मां का नाम करुणा है मालूम नहीं मेरे नानाजी ने क्या सोचकर यह नाम रखा था। मणीमाला मेरी छोटी बहन है। वह बापू के साथ बैठकर आजादी की कहानी सुन रही है। कैसे हमारे दादा-परदादा ने देश को आजाद कराया था। मेरे तीन छोटे भाई हैं। एक नाम शेखर है उसकी उम्र 10 साल है, दूसरा भाई अब्दुल है वह सात साल का है, तीसरे की उम्र दो साल है उसका नाम सुखदेव है। उसे हम प्यार से सुख पुकारते हैं। अरे यह तीनों आजादी के महारथी फरेब खाकर सो गए। मां ने देखा तो अश्रुओं की धार बह गयी। मां ने चूल्हे में पानी डालकर चूल्हा बुझा दिया। सब वहीं सो गए।
सुबह
आंख खुली तो देखा मणिमाला आंगन में गोबर का लेप लगा रही थी। तीन महारथी सो ही रहे थे। दद्दू पूजा कर रहे थे, वह सुभाषचंद्र बोस की ही पूजा करते हैं। मां कुएं से पानी भरने गई है। बापू मजदूरी करने जारहे थे की अचानक आवाज आई शिवा बाहर आ। यह आवाज हमारे गांव के पुलिस चौकी के हवलदार गोवर्धन की थी। पहले हमारे मकान के पास ही रहता था। मकान क्या हमारी तरह कच्चा झोपड़ा ही था, लेकिन जब से हवलदार बना तो पैसे की जैसे वर्षा होने लगी है। एक बुलेट भी ले ली है, कहता है अगर शहर में होता तो आमदनी के स्रोत होते इन भूखे नंगे से क्या लूं। जो सरकार भेजती है उससे ही गुजारा करना पड़ता है।
बापू
और दद्दू बाहर गए और कहा जी हुजूर
हवलदार- हुजूर के बच्चे, आज थाने जाना वरना साहब इतना मारेंगे कि सात पुश्तें याद रखेंगी। बेवकूफ कहीं का- गधे का बच्चा अच्छा एक रुपया दे
नहीं
है साहब।
हवलदार- भिखारी कहीं का, कभी पैसे नहीं होते और फिर गुनगुनाता हुआ चला गया।
बापू
और दद्दू पुलिस चौकी गए वहां से लौटे तो माथे से खून बह रहा था- मैंने पूछा क्या हुआ- तो बापू ने कहा कुछ नहीं साहब ने कहा है कि आज टी.वी. वाले सवाल जवाब करने गांव रहे हैं- पूछें कि नेताजी आए थे तो कहना हां। और हमारे दुख दर्द पूछे। नेताजी बहुत अच्छे हैं, कुछ भी सवाल करें तो हां में ही कहना। गलती से भी ना निकले। और नेताजी की तारीफ करना।
दद्दू
कहां हैं, उन्हें और 10-15 जनों को चोरी के इल्जाम में हवालात में बंद कर दिया। कहीं जोश में आकर उल्टा - सीधा बोल दें। फिर दोपहर में टी.वी. वाले आए और आसपास के लोगों से सवाल करने लगे- कुछ देर बाद हमसे सवाल करने भी आए। हमारी मां से पूछा आपका नाम क्या है?
मां ने कहा करुणा।
क्या
नेताजी यहां आए थे?
जी
हां साहब, वही हम गरीबों के सहारा हैं।
नेताजी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत के 62 साल आजादी के पूरे होने पर हमने बहुत विकास किया है हर गांव में खाना पहुंच गया है। हमने गांव के लिए 50 करोड़ रुपए दिए हैं। तो क्या आपको दोनों समय भर पेट खाना मिलता है?
जी
हां साहब। यह सुनते ही मेरा छोटा भाई बोला आप हर दिन भर पेट खाना खाती हैं- हमें तो नहीं देती। मैंने भाई के मुंह पर हाथ रख दिया। बच्चा है हुजूर।
अच्छा
-अच्छा आपको पता है, अब आपको आजाद हुए 62 साल हो गए हैं। अब आप स्वतंत्र हैं। आपको किसी से खौफ खाने की जरूरत नहीं है।
जी
हैं साहब
जाने टीवी वालों ने क्या दिखा दिया कि रात में पुलिस चौकी से हवलदार आए और मां बापू को ले गए- सुबह होने पर मां की लाश कुएं में मिली और बापू की खेत में। टीवी वाले साहब ने ठीक कहा था अब हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम आजाद हैं शायद इसीलिए ही मेरे मां- बापू को 62साल की आजादी पर हर दिन की कैद से आजाद कर दिया है। हम सब खुश हैं कि आजाद देश में गुलामों को भी आजाद कर दिया जाता है।